मझिआंव थाना क्षेत्र के जाहरसरई गांव के समीप स्थित बौड़ियाराज पहाड़ी पर पांच जून को देर शाम शिकार करने गये आठ युवकों में से एक राजेश परहिया उर्फ रामचंद्र (26 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के पिता सुरेंद्र परहिया ने मझिआंव थाना में जाहर सरई निवासी दिनेश परहिया, रमेश परहिया, उमेश परहिया, संतोष परहिया, प्रेमन परहिया एवं ज्ञानिचर परहिया तथा रंका थाना क्षेत्र के चटकमान गांव निवासी स्व बली परहिया के पुत्र माला परहिया पर अपने पुत्र की हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुरेंद्र परहिया ने कहा है कि माला परहिया ने फोन पर सूचना दी कि राजेश को गोली लग गयी है. इसके बाद उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने पुत्र के शव की काफी खोज की, लेकिन नहीं मिला. तब थाना में आकर प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आकाश कुमार पुलिस बल के साथ बौड़ियाराज पहाड़ी के आसपास पूरी रात राजेश का शव खोजते रहे. पर उन्हें सफलता नहीं मिली. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद गुप्त सूचना पर दिनेश परहिया को गिरफ्तार किया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर जंगल के बीच पहाड़ी पर पत्थर पर से राजेश के शव को बरामद कर लिया गया. उन्होंने कहा कि मृतक को नजदीक से गोली मारी गयी है. इस कारण गोली उसके शरीर के आर-पार हो गयी है. शव का अंत्यपरीक्षण करने के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है. इधर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है