हर व्यक्ति का बनेगा आभा कार्ड, हैं कई लाभ
हर व्यक्ति का बनेगा आभा कार्ड, हैं कई लाभ
गढ़वा. सदर अस्पताल का निरीक्षण सोमवार को उपायुक्त शेखर जमुआर ने किया. इस दौरान उन्होंने सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड, दवा दुकान व इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति का आभा कार्ड बनाया जाना है. इसमें लोगों को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि आभा कार्ड बनने से हेल्थ अभिलेख संरक्षित रहेगा. इससे जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य संबंधी इतिहास व विवरण का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं. इसमें स्कैन एंड शेयर सिस्टम है. इसके माध्यम से सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. आपका एक टोकन जनरेट हो जायेगा और टोकन के आधार पर आपकी प्रिंटेड ओपीडी पर्ची निकल जायेगी. इसपर आभा नंबर भी अंकित होगा. उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल में आभा आधारित ऐप जैसे आभा ऐप, ड्रिफ कैश, आरोग्य सेतु ऐप की आवश्यकता है. उन्होंने सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा स्कैन एंड शेयर माध्यम से अपना ओपीडी परचेज जेनरेट करने का अनुरोध किया. उपस्थित लोग : मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, उपाधीक्षक हेरन चंद महतो, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, डॉ राकेश कुमार तरुण, डीपीएम नीरज कुमार भगत, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील मणि त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम समन्वयक रोहित कुमार सिंह, सहायक विमलेश कुमार व संजय कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है