गढ़वा. साइकिलिंग के क्षेत्र में झारखंड के खिलाड़ियों ने एक बार फिर राज्य का मान बढ़ाया है. गढ़वा के सीनियर खिलाड़ी आमिर रियाज का चयन एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप-2025 के लिए हुआ है. इस उपलब्धि से गढ़वा जिले में खुशी की लहर है. साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 44वां सिलेक्शन ट्रायल सात व आठ जनवरी को आइजी वेलोड्रम साइक्लिंग स्टेडियम, नयी दिल्ली में आयोजित हुआ था. इसमें झारखंड के 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से पांच खिलाड़ियों का चयन एशियाई चैंपियनशिप के लिए हुआ. इनमें गढ़वा के आमिर रियाज के अलावे नारायण महतो, विकास उरांव, सबीना कुमारी एवं सरिता कुमारी शामिल है. उपरोक्त सभी खिलाड़ी एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप-2025 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. गढ़वा के आमिर के चयन पर जिले में उत्सव का माहौल है. जिला संघ और खेल प्रेमियों ने आमिर और अन्य खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी. झारखंड साइक्लिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने कहा कि यह झारखंड के खिलाड़ियों के कड़े अभ्यास और लगन का नतीजा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि ये खिलाड़ी एशियाई चैंपियनशिप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. विदित हो कि झारखंड के खिलाड़ियों का एशियाई स्तर की प्रतियोगिता में चयन साइक्लिंग के क्षेत्र में राज्य की बढ़ती ताकत का प्रतीक है. इन खिलाड़ियों से पूरे झारखंड को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. इन्होंने दी बधाई व शुमकामनाएं : आमिर रियाज और अन्य खिलाड़ियों के चयन पर राजमहल सांसद विजय हंसदा, गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर, झारखंड साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, अनिल पांडेय, अरविंद दुबे व रामप्रवेश तिवारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है