राष्ट्रीय घुड़सवारी के लिए गढ़वा की आरुषि का चयन

राष्ट्रीय घुड़सवारी के लिए गढ़वा की आरुषि का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:23 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर निवासी अधिवक्ता नित्यानंद चौबे की बड़ी पुत्री का चयन घुड़सवारी के राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है. आरुषि ने राजस्थान के जोधपुर स्थित पोलो एंड एक्सप्रेस क्लब इंस्टीट्यूशन में आयोजित प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की. आरुषि चौबे टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची की छात्रा है. इस सफलता पर आरुषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे, माता अधिवक्ता लक्ष्मी चौबे व परिजनों ने बधाई दी है. प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेन फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले किया गया था. राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए बालक व बालिका वर्ग से दो-दो का चयन किया गया. अंडर-16 की इस प्रतियोगिता में महज 13 वर्ष की उम्र में आरुषि ने यह सफलता हासिल की है. चयनित अन्य प्रतिभागियों में लोहरदगा की अक्षिता व बिहार के आनंद के अलावा राजस्थान के जयदीप सिंह भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version