मनरेगा में जेसीबी के इस्तेमाल की बात स्वीकारी
मनरेगा में जेसीबी के इस्तेमाल की बात स्वीकारी
भवनाथपुर. भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत हो रहे सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर लोकपाल सुशील तिवारी ने जांच की. भवनाथपुर की मधु देवी की बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में योजना स्थल पर पहुंच कर जांच की गयी. इसमें पाया गया कि कूप का निर्माण के स्थल पर जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया है. इस दौरान लाभुक मधु देवी अनुपस्थित थी. उनके देवर संजय साव ने लोकपाल के पूछने पर स्वीकार किया कि उन्होंने कूप निर्माण में जेसीबी से मिट्टी हटायी है. वेंडर से किसी प्रकार की सामग्री नहीं मिली है. मनरेगा में कूप निर्माण में आइसीसी नहीं करना है, लेकिन लाभुक ने आइसीसी कर दी है. यह देखकर लोकपाल भड़क गये एवं बीपीओ, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व जेई को फटकार लगायी. जांच के दौरान योजना स्थल पर बोर्ड भी लगा हुआ नहीं पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है