मझिआंव. मझिआंव के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बलात्कार के आरोपी बरडीहा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी अख्तर अंसारी के शादीशुदा पुत्र (30 वर्ष) अफजल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग का गुरुवार को रात में अपहरण हो गया. इसके बाद रात में ही उसके रिश्तेदारों ने आसपास के क्षेत्र में उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान बोदरा गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक वाहन में किशोरी के साथ अफजल अंसारी को आपत्तिजनक स्थिति में होने की सूचना मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के गश्ती वाहन ने बोदरा मुख्य सड़क पर एक स्कॉर्पियो (जेएच01 सीएच/0654) को देखा. इसमें नाबालग किशोरी एवं अफजल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. स्कॉर्पियो जब्त कर थाना लाया गया. किशोरी के पिता के आवेदन के आधार पर किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में मामला (कांड संख्या 127/24) दर्ज कर उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है