कब्रिस्तान घेराबंदी में रंगदारी मांगने का आरोप

कब्रिस्तान घेराबंदी में रंगदारी मांगने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:22 PM
an image

डंडई प्रखंड के लवाही खुर्द गांव निवासी बसीरूद्दीन अंसारी एवं सिराजुद्दीन अंसारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देकर कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण में रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि गांव के ही फिरोज अंसारी, आलमगीर अंसारी एवं अमरूद्दीन अंसारी डरा-धमकाकर उनसे 1.20 लाख रु रंगदारी मांग रहे हैं. नहीं देने पर काम बाधित करने तथा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है. इधर इसी मामले में मुस्लिम अंजुमन नूरे वतन कमेटी के सदर किताबुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष कमला सिद्दिकी, इमामुद्दीन सिद्दिकी, अमीन सिद्दिकी, मो अब्दुल कुदूस अंसारी, शहनाज खातून, रमजान सिद्दिकी, जमीन अंसारी व अकबर सिद्दिकी ने भी एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया है. इसमें ग्रामीणों ने कहा है कि कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य सही तरीके से 710 फीट लंबा पूरा कर लिया गया है. इस मामले में कुछ लोग गलत राजनीति कर कार्य को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version