गढ़वा : गढ़वा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को जिले के चिनिया प्रखंड में पदस्थापित सहायक अभियंता अनुज कुमार को 5 हजार रुपये रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी रंका में स्थित कंचनपुर में उनके घर से हुई है. एसीबी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर मेदिनीनगर अपने साथ ले गयी.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड के एक व्यक्ति ने मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण का टेंडर अपने हाथ में लिया था. इस डोभा का निर्माण लाखों रुपये की लागत से हो रहा था. इसी के तहत एक जरूरी कागजात पर उन्हें उस सरकारी इंजीनियर से हस्ताक्षर कराना था. लेकिन सहायक अभियंता का रौब इतना था कि वह बिना रिश्वत के उस हस्ताक्षर से करने से मना कर रहे थे. हस्ताक्षर करने के एवज में वे उनसे पांच हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे.
Also Read: गढ़वा में महिला को रौंदते हुए घर में घुसा ट्रैक्टर, महिला की मौत, एक बच्ची घायल, बाल-बाल बचे कई लोग
गिरफ्तारी के लिए एसीबी ने बिछाया जाल
जब काफी मिन्नतें करने के बाद भी बात नहीं बनी तो डोभा निर्माण कार्य कर रहे व्यक्ति ने इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को दी. एसीबी ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरु की. जिसमें आरोप सही पाया गया. इसके बाद एसीबी ने उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसे पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उनके आवासी की तलाशी ली गयी. इसके बाद उनसे पूछताछ हुई और सहायक अभियंता अनुज कुमार रवि को मेदनीनगर ले जाया गया.
Also Read: गढ़वा में पुलिस ने मजदूरों को भूखे-प्यासे 10 घंटे रखा हिरासत में, 10 हजार रुपये लेने का आरोप