19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर राशन न देनेवाले डीलर के खिलाफ होगी कार्रवाई

समय पर राशन न देनेवाले डीलर के खिलाफ होगी कार्रवाई

गढ़वा समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें गढ़वा जिला में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन, मनरेगा, राजस्व, कृषि, आपूर्ति, अबुआ आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, राजस्व, भू-अर्जन, सड़क निर्माण सहित अन्य विषयों प्राप्त प्रतिवेदन व कार्यों की वर्तमान स्थिति से अवगत होते हुए आगे के कार्यप्रणाली पर बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए राशन कार्ड बनाने एवं राशन वितरण की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जो राशन डीलर लाभुकों को समय पर अनाज नहीं दे रहे हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों का औचक निरीक्षण करें तथा डीलर द्वारा राशन एवं धोती, साड़ी व लुंगी वितरण में अनियमितता बरते जाने, तय मात्रा में अनाज नहीं देने एवं अनाज आवंटित होने के बावजूद राशन लाभुकों को वितरण नहीं करने पर कारवाई करें. कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ एवं बीज वितरण अधिक से अधिक लाभुकों के बीच करने को कहा. पीएम कुसुम योजना को लेकर भी उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.

लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का चयन करें : अबुआ आवास योजना को लेकर उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जियो टैग करते हुए शत-प्रतिशत सैंक्शन करने का निर्देश दिया. इसके कुल पंजीयन, प्रथम किस्त का भुगतान, द्वितीय किस्त का भुगतान, सरकार आपके द्वार में कुल प्राप्त आवेदन की संख्या एवं सत्यापन संबंधी जानकारी से अवगत होकर मामलों का निष्पादन करने को कहा गया.

दाखिल-खारिज 30 दिनों में निष्पादित करें : राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने दाखिल-खारिज, आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने दाखिल-खारिज के मामलों को 30 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. जमीन मापी के लिए आनेवाले आवेदन का निष्पादन भी समय पर करने को कहा गया. बैठक में गढ़वा-रेहला सहित जिले के अन्य मुख्य क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की तरफ से चलाये जा रहे सर्वजन पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की कार्य प्रगति एवं अब तक किये गये कुल वितरित राशि की जानकारी प्राप्त की गयी. वहीं लाभुकों को राशि शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें