अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व पैथलोजी केंद्रों पर होगी कार्रवाई
अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व पैथलोजी केंद्रों पर होगी कार्रवाई
गढ़वा. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत संचालित सभी प्रकार के निजी क्लीनिक, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी केंद्रों की विवरणी संबंधित नगर निकायों व अंचल अधिकारियों के स्तर से मांगी है. एसडीओ ने बताया कि ऐसे संस्थानों की सूची आने के बाद तकनीकी टीम बनाकर उनकी जांच करायी जायेगी. देखा जायेगा कि निजी क्षेत्र द्वारा संचालित स्वास्थ्य संस्थाएं क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के निर्धारित न्यूनतम मानकों के अनुरूप संचालित हैं या नहीं. जांच में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर विधिसम्मत कार्रवाई की अनुशंसा वरीय पदाधिकारियों/ विभाग से की जायेगी. संजय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होती हैं. इसलिए एक ओर सरकारी स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें तो दूसरी ओर अवैध रूप से संचालित क्लिनिक/ लैब लोगों की सेहत और धन के साथ खेलवाड़ न कर सकें, इसका प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है