जनता को परेशान करनेवाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : सत्येंद्र नाथ

जनता को परेशान करनेवाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : सत्येंद्र नाथ

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:10 PM

गढ़वा. भाजपा नेता डॉ लालमोहन के नेतृत्व में मेराल के कार्यकर्ताओं ने गढ़वा विधानसभा के भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से मिलकर जीत एवं विधानसभा में शपथ लेने के बाद उनके द्वारा विधानसभा में मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने पर उन्हें बधाई दी. वहीं इस दौरान भाजपा विधायक श्री तिवारी का ध्यान मेराल में वर्षों से व्याप्त जन जनसमस्याओं की ओर आकृष्ट कराया. मौके पर भाजपा नेता डॉ लालमोहन ने कहा कि विधायक श्री तिवारी ने विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को विधानसभा के पटल पर प्रभावी तरीके से रखने का काम किया है. इस समय बालू की समस्या से आम जनता परेशान और मानसिक तनाव झेल रही है. प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का आवास नहीं बन पा रहा है. साथ ही बालू के अभाव में अन्य सभी काम भी बंद हैं. मेराल में प्रशासन द्वारा दोपहिया वाहनों को पकड़ कर सिर्फ परेशान किया जा रहा है. वाहनों के जांच के दौरान लोगों से मनमाने रूप से वसूली की जा रही है. जांच के दौरान परिवहन विभाग का कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं होता है. इससे लोग रोज-रोज परेशानी झेल रहे हैं. इसपर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि जनता को परेशान करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों को उनकी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि गढ़वा में लूट तंत्र को ध्वस्त कर जनता के बीच अमन-चैन कायम करना उनकी प्राथमिकता है. श्री तिवारी ने कहा कि गुंडाराज व माफिया राज अब नहीं चलेगा. उपस्थित लोग : इस अवसर पर भाजपा मेराल दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजपा युवा नेता कमलेश कुमार, रोहित कुमार, मदन यादव व रत्नेश ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version