रिपोर्ट तैयार होगी, विरोध में काम करनेवालों पर होगी कार्रवाई : भाजपा

रिपोर्ट तैयार होगी, विरोध में काम करनेवालों पर होगी कार्रवाई : भाजपा

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:08 PM

गढ़वा. भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पिंडरा, गढ़वा में विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें गढ़वा विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़े अंतर से मिली जीत पर चर्चा की गयी. इसके अलावे बैठक में चुनाव के दौरान दूसरे दलों में शामिल होनेवाले नेताओं पर भी बात हुई. समीक्षा के दौरान जिलाध्यक्ष ने चुनाव संचालन समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति को भंग कर दिया. कहा गया कि विधानसभा चुनाव में मेहनत करनेवाले कार्यकर्ता, नेता व पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. पर चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को किसी भी बैठक व कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जायेगा. वहीं ऐसे नेताओं की गतिविधि से प्रदेश संगठन को अवगत कराया जायेगा. विरोध करनेवाले चिह्नित : जिलाध्यक्ष ने कहा कि गढ़वा विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. लेकिन इस चुनाव में प्रत्याशी या संगठन का विरोध करनेवालों को चिह्नित कर लिया गया है. भाजपा एक विशाल पार्टी है. इससे अलग होनेवालों व विरोध करनेवालों से संगठन को कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन आगे से ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए संगठन उनपर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. कार्यकर्ताओं के संघर्ष से मिली जीत : विपिन बिहारी समीक्षा बैठक में मौजूद भाजपा के जिला प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि गढ़वा विधानसभा चुनाव में जीत कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है. गढ़वा में लगातार पांच साल से व्याप्त भ्रष्टाचार, गुंडाराज व माफिया राज को उखाड़ फेंकने में भाजपा कार्यकर्ता सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को धोखा देनेवाले एवं विरोध में काम करने वाले नेताओं के बारे में रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मौजूद लोग बैठक का संचालन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लखन गुप्ता ने किया. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, सोशल मीडिया अभिषेक कश्यप, नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, भाजपा नेता हरेन्द्र दुबे, बिनोद तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा, उत्तम पांडेय, टिंकू गुप्ता, रुपु महतो, धनंजय गौड़, चंद्रमणि धर दुबे, शिवलाल सिंह, खुर्शीद आलम, रितेश दुबे, मनोज पाठक, बिनय चंद्रवंशी, मुंशी यादव व विशाल गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version