गढ़वा समाहरणालय सभा कक्ष में एनएच-75 से संबंधित मुआवजा राशि भुगतान को लेकर अपर समाहर्ता के साथ मेराल अंचला अधिकारी, निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि तथा गोंदा, बना एवं लातदातदाग के रैयतों के साथ बैठक की गयी. बैठक में रैयतों के गैर मजरुआ भूमि के वैसे रैयत जिनके पास 30 वर्ष या इससे अधिक समय का दस्तावेज उपलब्ध है. साथ ही जोत-कोड़ दखल के वैध दस्तावेज है, तो उन्हें रेयती भूमि के समतुल्य मुआवजा राशि दी जायेगी. अपर समाहर्ता ने बैठक में उपस्थित तीनों गांव के 150 से अधिक रैयतो को निर्माण कार्य में अवरोध पैदा नहीं करने का आग्रह भी किया. कहा गया कि उन्हें शीघ्र ही मुआवजा भुगतान किया जायेगा. बैठक में अंचलाधिकारी मेराल जसवंत नयक, एमजीसीपीएल कंपनी के प्रतिनिधि उमाशंकर पांडेय व मुकेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है