एडीजे-वन एवं फाइव तथा दो मजिस्ट्रेट का हुआ तबादला
एडीजे-वन एवं फाइव तथा दो मजिस्ट्रेट का हुआ तबादला
गढ़वा व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में संघ के अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गढ़वा व्यवहार न्यायालय के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे)-वन संजीव कुमार सिंह, एडीजे-फाइव विमलेश सहाय, मजिस्ट्रेट विजय कुमार दास एवं एसएन कुजूर के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन कर न्यायाधीशों को भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह एवं कुंटुंब न्यायालय के प्रधान जज राम वचन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा ने कहा कि स्थानांतरित न्यायाधीशों का कार्यकाल काफी सराहनीय व प्रशंसनीय रहा है. उनसे अधिवक्ताओं को काफी कुछ सीखने का मौका मिला. श्री सिन्हा ने कहा कि विदाई एक ऐसा शब्द है जिससे कभी किसी को खुशी नहीं होती. बावजूद इस रस्म से हर किसी को गुजरना पड़ता है.
अधिवक्ताओं का भरपूर सहयोग मिला : स्थानांतरित न्यायाधीशों ने कहा कि गढ़वा में कार्य करने के दौरान व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं का भरपूर सहयोग मिला. गढ़वा बहुत ही अच्छी जगह है और यहां के लोग भी काफी मिलनसार व अच्छे हैं.उपस्थित लोग : इस अवसर पर महामंत्री मृत्यंजय तिवारी, ललित पांडेय, गिरीश कृष्ण सिन्हा, सोमनाथ विश्वकर्मा, धीरेंद्र चौबे, रामलखन पांडेय, विजय पांडेय, प्रमोद कुमार, सौरभ धर दूबे, प्रेमनाथ सिंह, अनुज मिश्रा व अनुराग चंदेल सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है