फरार वारंटी के घर इश्तिहार चिपकाया गया
फरार वारंटी के घर इश्तिहार चिपकाया गया
लोकसभा चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए न्यायालय के आदेश पर पुलिस सभी फरार वारंटियों के घर इश्तिहार चिपका रही है. इस क्रम में शनिवार को थाना प्रभारी रौशन कुमार बर्नवाल के निर्देश पर पुलिस ने कोशडीहरा गांव निवासी मनोज पासवान, पिता वशिष्ठ पासवान के घर ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तिहार चिपकाया. मनोज पासवान पर 26 मार्च 2023 को दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 17/23 में धारा 366 ए, 506 भादवि और 12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मनोज पासवान तभी से फरार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है