मारपीट के बाद ठेले से टकरायी बस, हादसा टला
मारपीट के बाद ठेले से टकरायी बस, हादसा टला
भवनाथपुर. रॉयल बस एजेंट द्वारा ड्राइवर से मारपीट किये जाने के कारण असंतुलित बस ठेले से टकरा गयी. ठेले पर रखी चाट व चाउमिन का नुकसान तो हुआ लेकिन बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर भवनाथपुर स्थित शिव मंदिर से रॉयल नमक बस रायपुर जाने को तैयार थी. चालक ने जब बस स्टार्ट की, तो उसी समय किसी बात को लेकर एजेंट नवल सिंह ने ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी. एजेंट की पिटाई से ड्राइवर के हाथ से स्टीयरिंग छूट गया एवं चलती बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे दो ठेले से टकरा गयी. यात्रियों की दखल के बाद बस रुकी. इस दुर्घटना में जीतू कुशवाहा एवं प्रवीण कुमार का ठेला एवं उस पर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ठेले पर रखी गैस सिलिंडर का पाइप अलग हो जाने से उसमे आग पकड़ लिया. इसे राहगीरों ने किसी तरह बंद किया. प्रशासन के आने से पहले बस अपने गंतव्य स्थान की ओर चल चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है