सीएस के हस्तक्षेप के बाद दो दिन से भर्ती महिला का हुआ ऑपरेशन

सीएस के हस्तक्षेप के बाद दो दिन से भर्ती महिला का हुआ ऑपरेशन

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:52 PM

गढ़वा. सदर अस्पताल के महिला विभाग में चिकित्सकों की मनमानी से मरीज काफी परेशान हैं. सोमवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार के इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के बाद एक मरीज के परिजन ने सिविल सर्जन को बताया कि डंडई थाना क्षेत्र के बैरियादामर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार रवि की पत्नी आरती कुमारी को रविवार को सुबह पांच बजे सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती किया गया. इस दौरान गर्भस्थ शिशु के उल्टा होने के कारण उसे ऑपरेशन कर प्रसव कराने की बात कही गयी. साथ ही एक यूनिट रक्त की भी व्यवस्था करने को कहा गया. इसके बाद परिजनों ने किसी तरह एक यूनिट रक्त की व्यवस्था भी कर ली. लेकिन सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे तक प्रसव पीड़ा से जूझती आरती कुमारी का आपरेशन करने कोई चिकित्सक नहीं आया. इसके बाद सिविल सर्जन ने गाइनी विभाग में रोस्टर के अनुसार इवनिंग ड्यूटी से गायब डॉ माया कुमारी को तत्काल सदर अस्पताल पहुंच कर आरती कुमारी का सिजेरियन करने को कहा. इसके बाद डॉ माया ने सदर अस्पताल पहुंच कर आरती कुमारी का प्रसव कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version