तोड़ी गयी सड़कों की मरम्मत करे एजेंसी : डीसी

तोड़ी गयी सड़कों की मरम्मत करे एजेंसी : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:22 PM
an image

गढ़वा. उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं विभिन्न निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत मंझिआंव एवं श्रीबंशीधर नगर समेत गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों में सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पेयजलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत आपूर्ति, खेल विभाग, 15वें वित्त, नीति आयोग एवं एनएच समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी एवं इसके तहत हो रहे कार्यों को ससमय पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विभिन्न सड़क निर्माण की समीक्षा के दौरान कहा गया कि बिना एनओसी लिए कोई कार्य न करें. पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिझाने के दौरान सड़कों को हो रही क्षति की भरपाई संबंधित एजेंसी को करने के कहा गया. एजेंसी को सड़क कती मरम्मत करानी होगी. जलमीनारों की मरम्मत शीघ्र करें : पेयजलापूर्ति योजनाओं के तहत खराब विभिन्न जलमीनारों को चिह्नित करते हुए शीघ्र ही मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए पथ निर्माण विभाग एवं एनएच से समन्वय स्थापित करते हुए क्षतिग्रस्त बिजली पोल को दुरुस्त करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, विद्युत विभाग गढ़वा को दिया गया. खेल मैदानों का काम जल्द पूरा करें : खेल विभाग की समीक्षा के दौरान खेल विभाग के अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन खेल के मैदानों एवं पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को शीघ्र ही मूर्त रूप देने के लिए जिला खेल पदाधिकारी गढ़वा को निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गढ़वा को विभिन्न निर्माणाधीन सरकारी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए संबंधित विभाग को हैंडओवर करने को कहा गया. उपस्थित लोग : समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा व सिविल सर्जन गढ़वा डॉ अशोक कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version