Loading election data...

एआइएमआइएम सभी जाति व धर्म के लोगों की पार्टी है

एआइएमआइएम सभी जाति व धर्म के लोगों की पार्टी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:47 PM
an image

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) पार्टी के तत्वावधान में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कमेटी को सशक्त करने एवं इसका विस्तार करने का निर्णय लिया गया. मौके पर एआइएमआइएम के नीति और सिद्धांतो को जन जन तक पहुंचाने को कहा गया. इसके अलावे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. मौके पर कई लोगों ने एआइएमआइएम की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर पार्टी के प्रमंडलीय प्रभारी सह पूर्व प्रत्याशी डॉ एमएन खान ने कहा कि एआइएमआइएम सिर्फ मुस्लिम समाज की पार्टी नहीं है. बल्कि यह मुस्लिम, इसाई, सिख, जैन, पारसी, हिंदू सहित अन्य समुदायों के दबे-कुचले, गरीब, बेरोजगार आदि की पार्टी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, कदाचार, परिवारवाद व जातिवाद वाले लोगों के हाथ में देश की सत्ता है. ऐसे में इंसाफ हो ही नहीं सकता. मौके पर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक ने कहा कि एक मर्तबा गढ़वा व रंका विधानसभा के बेटे को सर्मथन करने की जरूरत है. उपस्थित लोग : इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन रज़वी, जिला परवक्ता अब्दुर्रहमान अंसारी, जिला महासचिव महफूज़ अंसारी, हाजी नसीरुद्दीन, इफ्तिखार अहमद, मो रमजान अंसारी, मो अली, सकलेन अंसारी, खुशदील अंसारी, मुजाहिद अंसारी, मोजाहिम अंसारी, निजाम अंसारी, मुख्तार अंसारी व शमशाद खान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version