24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ajab Gajab: एक ऐसा चापाकल, जिससे 24 घंटे निकल रहा है पानी, हैरत में हैं ग्रामीण

Ajab Gajab: झारखंड के गढ़वा जिले में बिना चलाए एक चापाकल से 24 घंटे पानी निकल रहा है. इसे देख गांव के लोग हैरत में हैं. इसकी जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Ajab Gajab: रंका (गढ़वा), नंद कुमार-बिना चलाए चापाकल से पानी निकलने लगे तो हैरत में होना लाजिमी है. कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के गढ़वा जिले का है, जहां चापाकल से लगातार पानी निकल रहा है. रंका प्रखंड के सिंजो गांव में बिना चलाए चापाकल से 24 घंटे पानी निकल रहा है. इसे देख ग्रामीण हैरत में हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी (सीओ) शिवपूजन तिवारी गांव पहुंचे और चापाकल से 24 घंटे स्वत: निकल रहे पानी से हाथ धोया और पानी पीकर देखा.

गांव पहुंचे अधिकारियों ने बतायी ये वजह

अंचलाधिकारी शिवपूजन तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण अन्नराज डैम का पानी सिंजो गांव में घुस गया था. इससे पूरे गांव में अन्नराज डैम का पानी फैल गया है. यही कारण है कि जलस्तर काफी ऊपर आ गया है और चापाकल से बिना चलाए पानी 24 घंटे बाहर निकल रहा है.

चापाकल बिना चलाए निकल रहे पानी देख हैरत में हैं ग्रामीण

ग्रामीण हिरामन कोरवा, योगेंद्र यादव, विकास यादव ने बताया कि चापाकल से 24 घंटे बिना चलाए पानी निकल रहा है. इस कारण काफी आसानी से लोग पानी भर ले रहे हैं. पानी भरने के लिए पहले लोगों की भीड़ लगी रहती थी. इसी पानी से गांव के लोग भोजन बनाते हैं. चापाकल से अपने आप पानी निकलता देख गांव के अचंभित हैं.

Also Read: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनकर कांप जाएंगे आप

Also Read: Kalpana Soren ने बीजेपी पर कसा तंज, बोलीं-जिन्हें नहीं दिखता झारखंड में विकास उन्हें सिखाना है सबक

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने 841 करोड़ की दी सौगात, केंद्र सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी, 2.59 करोड़ लोग करेंगे वोट

Also Read: BJP Parivartan Yatra: शिवराज सिंह चौहान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे, मंईयां योजना को बताया चुनावी स्टंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें