गढ़वा के अजेय राज विश्व बोसिया चैलेंजर प्रतियोगिता में
गढ़वा के अजेय राज विश्व बोसिया चैलेंजर प्रतियोगिता में
गढ़वा शहर के अशोक विहार निवासी पारा बोसिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजेय राज को पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है. अजेय 16 से 22 जुलाई तक मिश्र में आयोजित विश्व बोसिया चैलेंजर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. उनके साथ अन्य पांच खिलाड़ी भी इस दौरे पर हैं, जो भारत के लिए खेल रहे हैं. विदित हो कि मिश्र की राजधानी इजिप्ट (कैरो) में यह प्रतियोगिता हो रही है. विदित हो कि अजेय राज इन सभी खिलाड़ियों से अलग हैं. वह भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं, जो 100 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद लगातार भारत के लिए मेडल ला रहे हैं तथा भारत व झारखंड का नाम रौशन कर रहे हैं. मूल रूप से मेराल प्रखंड के खोरीडीह गांव निवासी अजेय के पिता धर्मराज राम सेवानिवृत शिक्षक हैं. अजेय को खेब संबंधी उपकरण खरीदने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन लाख रु दिये थे. अजेय के पिता धर्मराज राम ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के आभारी हैं, लेकिन अजेय को एक बार खेलने जाने में पांच से सात लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. अभी तक झारखंड सरकार से और कोई सहायता नहीं मिल सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है