गढ़वा की अलका को मिला प्रथम स्थान
गढ़वा की अलका को मिला प्रथम स्थान
गढ़वा. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में प्रमंडल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन मेदिनीनगर के पलामू जिला स्कूल में किया गया. यहां गढ़वा, पलामू और लातेहार जिले के विजेता युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. इसमें गढ़वा की अलका कुमारी ने कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अलका ने इससे पूर्व 15 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी स्वरचित कविता के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जगह बनायी थी. इसके बाद पलामू प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भी उसने कविता लेखन से प्रथम स्थान प्राप्त किया. अलका ने बताया कि इस लेखन कला से उसका संबंध अधिक पुराना नही है, बल्कि कुछ महीनों से ही उसकी लेखनी के क्षेत्र में रुचि बढ़ी है. तब से उसने अपने आसपास के वास्तविक और काल्पनिक घटनाओं को कविता के रूप में लिखना प्रारंभ किया और फिर इसमें निरंतरता बनाये रखी. इसी के परिणामस्वरूप दिन-प्रतिदिन लेखनी बेहतर होती गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है