22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धुरकी में पदाधिकारियों के सभी प्रमुख पद वर्षों से प्रभार में

धुरकी में पदाधिकारियों के सभी प्रमुख पद वर्षों से प्रभार में

धुरकी प्रखंड कार्यालय के सभी प्रमुख पद इन दिनों प्रभार के भरोसे चल रहे हैं. प्रखंड कार्यालय में स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, बाल विकास परियोजना, खाद्य आपूर्ति के अलावा अंचल व प्रखंड कार्यालय के कई पद रिक्त हैं. अंचल निरीक्षक का भी पद प्रभार में चल रहा है. मनरेगा योजना के बीपीओ, कृषि आदि से संबंधित पद कई वर्षों से रिक्त हैं. बताया गया कि धुरकी सीओ जुल्फिकार अंसारी के जिम्मे चार प्रभार है. इसमें सीओ के अलावे सीडीपीओ, बीडीओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का पद शामिल है. जबकि धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अस्थायी नियुक्ति नहीं होने की वजह से चार वर्षो से यह पद भी प्रभारी के भरोसे है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं होने के कारण 10 साल से यह पद भी प्रभार में चल रहा है. पांच वर्षों से धुरकी वनपाल का पद वनरक्षी के भरोसे है. शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद 10 वर्षों से प्रभार के भरोसे चल रहा है. धुरकी के अलावे चार अन्य प्रखंड भी बीइइओ के प्रभार मे है. अंचल कार्यालय में अंचल निरीक्षक का पद एक दशक से प्रभार में है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी का पद भी प्रभार में चल रहा है. पेयजल स्वच्छता विभाग के एइ व जेइ का पद भी प्रभार में है. मनरेगा बीपीओ का प्रभार चार सालों से रोजगार सेवक के प्रभार में है. उल्लेखनीय है कि छह महीना पहले धुरकी में बीडीओ के रूप में जिस पदाधिकारी को स्थानांतरित किया गया था. उसने प्रखंड कार्यालय में अपना योगदान ही नहीं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें