12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री की जनसभा में मारपीट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

मंत्री की जनसभा में मारपीट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

मेराल थाना क्षेत्र के तरके गांव में मंत्री मिथिलेश ठाकुर की सभा के दौरान कुछ लोगों से मारपीट किये जाने का आरोप है. इस मामले में तरके गांव निवासी अक्षय कुमार चौधरी के आवेदन के आधार पर 22 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी (199/24) दर्ज की गयी है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय नागरिक संहिता 126 (2), 115 (2), 19, 191( 3), 190, 352 धारा लगायी गयी है. अक्षय कुमार की ओर से दिये गये आवेदन में कई अन्य ग्रामीणों के भी गवाह के रूप में हस्ताक्षर हैं. आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की शाम करीब सात बजे तरके गांव के पीपल के पेड़ के नीचे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर पंडाल लगा कर जनसभा कर रहे थे. इसी दौरान घर में घुस कर मारपीट की गयी. घटना के बाद जानकारी मिलने पर रात में ही गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर मामला शांत कराया. इसके बाद से पुलिस एहतियातन मौके पर कैंप कर रही है.

शांति समिति की हुई बैठक : घटना के बाद गांव में मंगलवार दोपहर दोनों समुदाय की उपस्थिति में एसडीपीओ नीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. दोनों पक्षों के साथ सुलह-समझौता कर मामला शांत कराया गया. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक जेके आजाद, मेराल थाना प्रभारी, विहिप के सोनू सिंह, उदय कुशवाहा, बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम चौबे व भाजपा महामंत्री संतोष दूबे सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

मामला शांत करा लिया गया है : एसडीपीओ

इस संबंध में गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मारपीट के अलावा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कार्यक्रम के दौरान तरके गांव के एक विक्षिप्त युवक निरंजन चौधरी के कुछ शब्द कहे जाने पर दो पक्षों में विवाद हुआ था. बाद में यह मामला बढ़ कर धक्का-मुक्की में बदल गया. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची व लोगों को शांत कराया. घटना के बाद वहां पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही पुलिस आसपास भी गश्त कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें