मजदूर के बदले जेसीबी से निर्माण का आरोप
मजदूर के बदले जेसीबी से निर्माण का आरोप
बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत के नावाडीह गांव में कूप निर्माण कार्य में जेसीबी के बदले मजदूर से काम कराने का आरोप है. इस संबंध में ग्रामीण उमाशंकर महतो ने डीसी को दिये आवेदन में कहा है कि मुखिया एवं एक बिचौलिये की मिलीभगत से इसलामुद्दीन अंसारी एवं सुरेंद्र सिंह के खेत में कूप निर्माण जीसीबी मशीन से कराकर फर्जी तरीके से मजदूर मद की राशि की निकासी कर ली गयी है. आवेदन में कहा गया है कि कूप निर्माण करते जेसीबी का वीडियो भी रेकॉर्ड किया गया है. उन्होंने कहा है कि गांव के मजदूर बाहर काम करने जाने को विवश हैं. गांव में जेसीबी से काम कराकर मजदूरों की हकमारी की जा रही है. आवेदन की प्रतिलिपि डीडीसी, लोकपाल एवं बरडीहा बीडीओ को भी दी गयी है.