खरौंधी. खरौंधी प्रखंड की अरंगी एवं खरौंधी पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर अबुआ आवास योजना के योग्य लाभुकों को आवास न देकर अयोग्य लाभुकों को आवास देने का आरोप लगाया है. अरंगी पंचायत की देवंती देवी, रानी देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, विंदा देवी, सारो देवी, मुनी देवी व अजय मेहता ने आवेदन में कहा है कि अरंगी पंचायत के गीता देवी, पति कामेश्वर प्रजापति का कूपा में पक्का मकान है. इसके अलावा अरंगी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में भी एक मकान निर्माणाधीन है. इसी प्रकार संकती देवी, पति कृष्ण प्रजापति का भी कूपा गांव में पक्का मकान है. जबकि अरंगी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में भी एक मकान निर्माणाधीन है. इसी तरह पानपत्ती देवी पति लाल बहादुर यादव और शारदा देवी पति मानिक पासवान का भी निर्माणाधीन मकान है. वीरेंद्र प्रसाद पिता भोला राउत का भी पक्का मकान है. इसके पूर्व इन सब का अयोग्य होने के कारण प्रधानमंत्री आवास से नाम काट दिया गया था. लेकिन अब इन सबका चयन बतौर अबुआ आवास लाभुक कर लिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह से सुनैना देवी पति रक्षा यादव होमगार्ड का जवान है. जबकि सुमित्रा देवी पति अनिरुद्ध चौधरी पूर्व वार्ड सदस्य थी. उनके पति किसान मित्र हैं व वर्तमान में उप मुखिया भी है. इन लोगों को योग्य लाभुक बनाकर अबुआ आवास आवंटित कर दिया गया है. जबकि उन लोगों का अबुआ आवास की सूची से नाम काट दिया गया है. इधर खरौंधी पंचायत के ग्रामीणों ने भी बीडीओ को आवेदन देकर अबुआ आवास के लाभुकों के चयन में मनमानी का आरोप लगाया है. ग्रामीण बीगन पासवान, कुंती देवी, शीला देवी व रेणू जायसवाल के हस्ताक्षर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि खरौंधी में बड़े पैमाने पर योग्य लाभुकों का नाम काटकर अयोग्य लाभुकों का नाम जोड़ा गया है. इसमें लक्ष्मण गुप्ता पिता मोती चंद गुप्ता, कृष्णावती देवी पति मुखदेव गुप्ता, सुनीता देवी पति अनिल यादव तथा द्वारिका यादव पिता स्वर्गीय कन्हाई यादव का नाम शामिल है. इसी तरह एक लाभुक संतोष गुप्ता की पत्नी प्रमिला देवी आंगनबाड़ी सेविका है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई लोगों का आवास स्वीकृत करने के बावजूद सूची से नाम काट दिया गया. नाम सूची से काट दिया गया है : मुखिया इस संबंध में प्रतिक्रिया खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने बताया कि जिला टीम ने इसकी जांच की थी. इसके बाद इन सबको आरोग्य करार दिया गया था. इसके बाद उनका नाम सूची से काट दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है