एचएम को षडयंत्र के तहत फंसाने का आरोप
एचएम को षडयंत्र के तहत फंसाने का आरोप
स्थानीय जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के सभी शिक्षकों ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि स्कूल की पूर्व प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को षड्यंत्र पूर्ण मामले में फंसाया गया है. उन्होंने उक्त आदिवासी महिला को तथ्यों पर विचार करते हुए दोष मुक्त किये जाने का आग्रह किया है. शिक्षकों ने कहा है कि राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के बच्चों को व्यावहारिक शैक्षणिक भ्रमण पर जाने के लिए प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला के द्वारा राशि दी गयी थी. विद्यालय प्रबंधन समिति की सहमति से 56000 रु की निकासी के लिए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को वेंडर बनाया गया था. मैडम ने जब यह राशि शिक्षक धर्मेंद्र कुमार से मागी, तो वह टाल मटोल करता रहा. फिर कुछ पैसे देकर उन्हें फंसा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है