मनरेगा योजनाओं में बिना निर्माण भुगतान का आरोप
मनरेगा योजनाओं में बिना निर्माण भुगतान का आरोप
करीवाडीह पंचायत में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता का आरोप है. पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार सिंह एवं संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत में पिछले तीन वर्षों से मनरेगा योजना तथा वित्त विभाग से पीसीसी, गाय शेड, बकरी शेड व कुंआ निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती गयी है. पंचायत में कई लाभुकों ने बकरी शेड तथा गाय शेड का निर्माण नहीं किया. इसके बावजूद मुखिया, पंचायत सेवक, जेइ व रोजगार सेवक की मिलीभगत से लाखो रु का भुगतान कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत के जोखू बैठा को बकरी शेड की जगह उनका मकान मिला. बकरी शेड के नाम पर पंचायत से 49 हजार रु वेंडर को भुगतान किया गया है. उधर राम नरेश राम बकरी शेड के बदले अधूरा मकान बनाकर उसमें आटा चक्की चला रहे हैं. उनके शेड के नाम पर भी 49 हजार रु वेंडर के खाते में भुगतान किया गया है. वहीं मिथिलेश जायसवाल का गाय शेड मानक के अनुसार नहीं बना है. लेकिन उन्हें भी भुगतान कर दिया गया है. बताया गया कि गत वर्ष दशरथ गुप्ता के घर से प्रभु साह के घर तक 1.80 लाख की लागत से पीसीसी पथ निर्माण की स्वीकृति मिली थी. पर बिना सड़क निर्माण के ही पैसे की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी. इस संबंध मे मुखिया मंशा देवी ने कहा कि योजना स्थल देखने के बाद ही वह कुछ कह सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है