शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:46 PM

मेराल. मेराल थाना क्षेत्र के बसरिया गांव की एक युवती ने अपने ही गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं जाति सूचक शब्द कहकर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में युवती ने मेराल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार बसरिया गांव निवासी युवती ने अपने ही गांव के पच्चू साव के पुत्र अनूप कुमार पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर लगभग डेढ़ साल तक उसका यौन शोषण किया है. इस कारण वह चार माह की गर्भवती हो गयी है. इसी बीच अनूप शादी के नाम पर उसे रांची ले गया, लेकिन वहां शादी नहीं कर कुछ दिनों के बाद वे वहां से वापस लौट गये. इसके बाद गत 21 जनवरी को दोनों ने लगमा मंदिर में शादी की है. इसका फोटो भी उसके पास है. लेकिन गांव वाले और समाज के लोगों का कहना है कि घर पर हिंदू रीति-रिवाज से शादी करना होगा. इस बात पर उसके पिता ने राजी होकर तीन फरवरी को तिलक एवं सात फरवरी को शादी की तिथि निश्चित कर दी. साथ ही शादी का कार्ड भी छपवा लिया. इसी बीच लड़के के पिता पच्चू साव, उसकी मां मीना देवी और परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर दो फरवरी को कहा की उससे शादी नहीं करेंगे और न ही घर में रखेंगे. साथ ही उन्होंने उसे जाति सूचक शब्द कहकर भागने की बात कही. उसी रात अनूप कुमार को परिवार वालों ने घर से भगा दिया. पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है. गायब अनूप को पुलिस ने बरामद किया : इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि आवेदन मिला है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिस युवक पर आरोप लगाया गया है, उसके पिता पच्चू साव ने दो दिन पूर्व अपने पुत्र अनूप कुमार के गायब होने का आवेदन दिया था. पुलिस ने अनूप कुमार को बरामद कर उसके परिवार वाले को सौंप दिया है. इस मामले की पूरी छानबीन कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version