18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबुआ आवास के किस्त की राशि देने के लिये पैसे लेने का आरोप

अबुआ आवास के किस्त की राशि देने के लिये पैसे लेने का आरोप

डंडई प्रखंड क्षेत्र की लवाही कला पंचायत में अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि देने के लिए लाभुकों से पांच-पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. इस मामले में कई लोगों ने पंचायत सचिव, आवास समन्वयक व ऑपरेटर की मिली भगत होने का आरोप लगाया है. एक लाभुक प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया कि पंचायत सहायक (स्वयंसेवक) सच्चिदानंद राम पंचायत सचिव राजकुमार राम के साथ पंचायत में फोटो खींचने आते हैं. वे अबुआ आवास की दूसरी किस्त की राशि डलवाने की बात करते हैं. वे दूसरी किस्त की राशि डलवाने के लिए पांच हजार रु की मांग करते हैं. उनसे पंचायत स्वयंसेवक सच्चिदानंद राम ने पांच हजार रुपये की मांग की है. वह 2000 रु दे भी चुके हैं. इसके बाद उनसे तीन हजार रु मांगे जा रहे हैं. लाभुक प्रमोद ने बताया कि बुधवार को पंचायत स्वयंसेवक ने कहा है कि बिना तीन हजार रु दिये दूसरी किस्त की राशि नहीं डाली जायेगी. लाभुक प्रमोद की मां शकुंतला देवी ने कहा कि वे लोग बहुत गरीब परिवार हैं. दिन में मजदूरी करते हैं, तब जाकर शाम के समय घर में भोजन बनता है. उनके पास रहने के लिए घर नहीं है. झोपड़ीनुमा घर में किसी तरह दिन बिताते हैं. उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत प्रखंड प्रमुख कांति देवी से कर चुकी है. उन्होंने कहा है कि घूसखोर स्वयंसेवक पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.

शिकायत मिली है, कारवाई की जायेगी : प्रमुख

प्रमुख कांति देवी ने कहा अबुआ आवास योजना के दूसरी किस्त की राशि देने और फोटो खींचने के नाम पर रिश्वत मांगने की जानकारी मिली है. वह इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात करेंगी. शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी : बीडीओ

इस मामले में बीडीओ जागो महतो ने कहा कि मामले में लिखित शिकायत मिलते ही जांच करायी जायेगी. इसकी पुष्टि होने पर संबंधित कर्मी पर कानूनी कारवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें