गढ़वा प्रखंड की तिलदाग पंचायत में मनरेगा योजना में बिना काम कराये पैसे की निकासी का आरोप है. इसे लेकर ग्रामीण सिराज खान ने राज्यपाल, उपायुक्त, उपविकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिवलाल साव के खेत में कूप निर्माण, सोनी देवी के खेत में कूप निर्माण व सेानी देवी के खेत में डोभा निर्माण में धरातल पर काम नहीं हुआ है. लेकिन इसमें पूरी राशि की निकासी कर ली गयी है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि इसके अलावे भी तिलदाग पंचायत में जो कार्य हो रहे हैं, उसमें जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है. मजदूरों से बिना काम कराये उनके खाते में राशि भेजी जा रही है और फिर उसे बिचौलिये निकालकर गटक रहे हैं. उन्होंने इस मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराकर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है