भवनाथपुर : टाउनशिप-भवनाथपुर मार्ग स्थित रेलवे साइडिंग स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में मिलावट का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताअों ने दो घंटे तक हंगामा किया. हंगामा के दौरान उपभोक्ताओं ने अपना गुस्सा नोजल मैन पर निकाला. इसके बाद हंगामा कर रहे करीब एक दर्जन लोगों को पैसे वापस कर दिये गये. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रेलवे साइडिंग स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे लाभुकों को पेट्रोल में डीजल मिला हुआ दिखा.
पेट्रोल पंप से 15 से 20 लोगों ने पेट्रोल लिया. इसके बाद पेट्रोल पंप से बमुश्किल 100-150 मीटर दूर जाते ही इन सबकी गाड़ियां बंद होने लगी. तब उपभोक्ताओं को लगा कि पेट्रोल में कुछ मिलावट है. इसके बाद सभी लोग पेट्रोल पंप पहुंचकर हंगामा करने लगे तथा पैसा वापस करने की मांग की.
Also Read: हर दिन एक करोड़ का कारोबार करने वाले गढ़वा बाजार समिति में हैं बड़े-बड़े गड्ढे, दुकान-गोदाम जर्जर
चपरी गांव निवासी सत्येंद्र राम ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप से 210 रु का पेट्रोल लिया था. पेट्रोल लेने के बाद कुछ दूर जाते ही गाड़ी बंद हो गयी. इसके बाद उन्होंने गाड़ी की टंकी से बोतल में पेट्रोल निकाला, तो उसमें डीजल जैसा तरल पदार्थ दिखाई दिया. तब वापस पेट्रोल पंप जाकर नोजल मैन से कहा कि इसमें मिलावट है. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. सहयोगी शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने भी 110 रुपये का पेट्रोल लिया था और उनकी गाड़ी भी बंद हो गयी. इसी तरह 15 से 20 लोगों ने आरोप लगाया कि उन सबने पेट्रोल लिया था और सबके साथ यही हाल हुआ. इसके बाद कई लोगों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर हंगामा किया और पैसे वापस करने की मांग करने लगे. लोगों के पैसे वापस करने पर हंगामा शांत हुआ.
पेट्रोल पंप के संचालक झुमरी निवासी राजू बैठा ने बताया कि मंगलवार को इंडियन ऑयल कंपनी रांची से एक टैंकर तेल लेकर आया था. उसमें आठ हजार लीटर पेट्रोल तथा चार हजार लीटर डीजल था. लोगों के हंगामे के बाद कंपनी के लोगों से बात की गयी, तो बताया गया कि पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा अधिक होने के कारण ऐसा हुआ है. कंपनी के लोग गुरुवार तक पहुंच कर सुधार कर देंगे.