सड़क के गार्डवाल निर्माण में अनियमितता का आरोप
सड़क के गार्डवाल निर्माण में अनियमितता का आरोप
भवनाथपुर. भवनाथपुर प्रखंड में झगराखांड से बिरसा नगर होते हुए बरवारी तक बन रही सड़क में गार्डवाल निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया हैं. विदित हो कि भवनाथपुर में करीब पांच सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनायी जा रही है. आरोप है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है. झगराखांड से बिरसा नगर होते हुए बरवारी तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब छह करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है. करीब 5.80 किमी लंबा इस सड़क का शिलान्यास पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने गत नौ अक्तूबर को किया था. वार्ड सदस्य सतेंद्र यादव, संतोष कोरवा, संजय कोरवा, मिथिलेश यादव, राधेश्याम यादव, परशु यादव, जयनाथ यादव, राजेंद्र कोरवा व विमलेश यादव ने आरोप लगाया कि बगही नाला के गार्डवाल निर्माण कार्य में मिट्टी युक्त बालू लगाया जा रहा है. इसके अलावा पत्थर जेसीबी मशीन से डाला जा रहा है. इससे पत्थर के साथ मिट्टी भी जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार आपत्ति जताने पर भी सड़क निर्माण में घटिया बालू लगाया जा रहा है. कनीय अभियंता से जांच करायी जायेगी : एइ इस संबंध में सहायक अभियंता (एइ) निश्चल रंजन ने बताया कि उन्हें सड़क के घटिया निर्माण की जानकारी नहीं है. कनीय अभियंता को भेज कर इसका जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है