उप स्वास्थ्य केंद्र, राजी के निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप

उप स्वास्थ्य केंद्र, राजी के निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 7:47 PM

प्रखंड के राजी उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों में संवेदक के प्रति आक्रोश है. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अमर प्रताप मेहता, अशोक पटेल, लालू मेहता, बबलू पटेल, संजय सिंह, नारेंद्र सिंह, चितरंजन मेहता व दीनानाथ उरांव ने रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर हंगामा किया. मुखिया पति संतोष कुमार सिंह तथा ग्रामीणों ने बताया कि राजी पंचायत भवन के समीप लगभग 55 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाया जा रहा है. संवेदक इसमें घटिया बालू, सीमेंट, ईंट तथा छड़ का इस्तेमाल कर रहा है.

अनियमितता को लेकर कार्य रोकने पर संवेदक फर्जी केस में फंसा देने की धमकी देते है. एक माह पूर्व गांव के ही अखिलेश उरांव काम रोकने आया था. पर खरौंधी पुलिस को बुलाकर उसे 24 घंटे हाजत में बंद करा दिया गया था. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया, तो वे बाध्य होकर निर्माण स्थल के समीप धरना-प्रदर्शन करेंगे.

सीएस से जांच की मांग : ग्रामीणों ने गढ़वा सीएस से इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवा रहे संवेदक पीयूष जायसवाल ने कहा कि पहले भी लोगों ने इसी तरह हल्ला किया था. पर जांच के बाद सब ठीक पाया गया था. कुछ लोगो का काम हल्ला करते रहना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version