फर्जी आमसभा के माध्यम से योजना क्रियान्वयन का आरोप

फर्जी आमसभा के माध्यम से योजना क्रियान्वयन का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2020 4:53 AM

गढ़वा : कांडी प्रखंड के गाड़ा खुर्द पंचायत में फर्जी आमसभा करने का आरोप लगाया गया है़ इसे लेकर उपमुखिया अजीत कुमार दूबे, ग्रामीण नवजादी मेहता, नरेंद्र कुमार तिवारी, उदय कुमार सिंह, अरूण कुमार, अनुज तिवारी, रूपदेव मेहता, धीरज मोहन तिवारी, जय राम, सत्येंद्र मेहता, हरि मेहता, चंद्रदेव चौधरी, अर्जून राम, श्यामबिहारी मेहता आदि ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपविकास आयुक्त को दिया है़

आवेदन में आरोप लगाया गया है कि चहेते लोगों को लाभ देने के लिए फर्जी आमसभा के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है़ आवेदन में बकरी शेड, गाय शेड, कूप निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण आदि योजनाओं में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है़ ग्रामीणों ने डीडीसी से इस मामले की जांच कराने की मांग की है़

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version