आलोक चौधरी ने किया झारखंड का प्रतिनिधित्व
आलोक चौधरी ने किया झारखंड का प्रतिनिधित्व
भारत सरकार द्वारा देश में नवाचार के प्रचार प्रसार के लिए शुरू किये गये अटल इनोवेशन मिशन द्वारा देश के सभी राज्यों में रीजनल मेंटर ऑफ चेंज का चयन किया गया है. नयी दिल्ली में आयोजित मेंटर इंडिया राउंड टेबल सम्मेलन में झारखंड का प्रतिनिधित्व रीजनल मेंटर ऑफ चेंज आलोक कुमार चौधरी ने किया. नीति आयोग के मेंटर इंडिया कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ इस पहल के साथ जुड़कर अपना ज्ञान एवं विशेषज्ञता साझा करते है, ताकि विद्यालयी स्तर से ही देश के छात्र विशेष तकनीक से रू-ब-रू हो कर आगे देश के विकास में अपना योगदान दे सकें. वहां के क्षेत्र में विशेषज्ञ आलोक इस कार्यक्रम के साथ कई वर्षों से जुड़े हैं. इनके सराहनीय कार्य को देखते हुए नीति आयोग ने इन्हे झारखंड राज्य का रीजनल मेंटर ऑफ चेंज चयनित किया है. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अटल इनोवेशन मिशन की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों एवं इसके समाधान के बारे में मंथन करना था. मौके पर नीति आयोग के सीइओ विबी सुब्रह्मणयम, सदस्य वीके पॉल, अटल इनोवेशन मिशन के मिशन डायरेक्टर डॉ चिंतन वैष्णव, एचसीेएल के संस्थापक अजय चौधरी ने भी देश में नवाचार पर अपने विचार व्यक्त किये एवं देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन किया. अटल इनोवेशन मिशन के कार्यक्रम निदेशक ने कहा कि सभी मेंटर देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. इसके लिए अगले महीने नीति आयोग उपस्थित सभी मेंटर को सम्मानित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है