Loading election data...

जलवायु परिवर्तन संबंधी सम्मेलन में आलोक ने लिया हिस्सा

जलवायु परिवर्तन संबंधी सम्मेलन में आलोक ने लिया हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:41 PM

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के युवा निर्वाचन संगठन यंगो के तहत मैसूर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आधिकारिक जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में रंका के आलोक कुमार चौधरी ने हिस्सा लिया. आलोक ने बताया कि जलवायु परिवर्तन मंच युवा नेताओं को स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तरों पर जलवायु नीतियों में शामिल होने, सहयोग करने और उन्हें प्रभावित करने का अधिकार देता है. आलोक ने कहा कि उनके लिए इस सम्मेलन में भाग लेना सम्मान की बात है. यहां उन्हें विशेष रूप से नीति निर्माण को करीब से सीखने का अवसर मिला है. इसमें सरकार और संयुक्त राष्ट्र निकायों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किये. इनमें रीता खन्ना, वैज्ञानिक लाइफ सेल, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, डॉ जेललेम बिरहानू तफ्फेसे तथा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के यूनिसेफ फील्ड ऑफिस के प्रमुख व यूनिसेफ के राष्ट्रीय राजदूत श्री आयुष्मान खुराना सहित अन्य शामिल हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version