22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के साथ कुछ कांग्रेसी भी सपा प्रत्याशी के साथ

राजद के साथ कुछ कांग्रेसी भी सपा प्रत्याशी के साथ

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन टूटता नजर आ रहा है. गठबंधन के मुख्य घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पूरी टीम गठबंधन की ओर से झामुमो द्वारा घोषित प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के बजाय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए काम कर रही है. समाजवादी पार्टी भी वैसे तो राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का ही हिस्सा है. लेकिन झारखंड में वह इंडिया गठबंधन से अलग चुनाव लड़ रही है. गढ़वा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह को टिकट दिया गया है. अपने नामांकन से एक दिन पूर्व ही श्री सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. उसके पूर्व तक वह राजद में ही थे. लेकिन श्री सिंह के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बावजूद राजद की टीम उनसे अलग नहीं हुई है. नामांकन के दिन 24 अक्टूबर को आयोजित सभा में राजद के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह सहित कई राजद कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे. बिना इस बात की परवाह किये कि उनके गठबंधन की ओर से झामुमो ने यहां प्रत्याशी दिया है. उल्लेखनीय है कि श्री सिंह राजद के बैनर तले ही गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 18 साल तक विधायक एवं पूर्व मंत्री रहे थे. साल 2009 में सत्येंद्रनाथ तिवारी से पराजित होने के बाद 2014 का चुनाव भी उन्होंने राजद से ही लड़ा था. साल 2019 के विधानसभा चुनाव के पूर्व वह भाजपा में शामिल हो गये थे. लेकिन विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा. इसके बाद इसी वर्ष संपन्न लोकसभा चुनाव के कुछ दिन पहले वह भाजपा छोड़कर फिर से राजद में शामिल हो गये थे. वर्तमान विधानसभा चुनाव वे समाजवादी पार्टी के बैनर तले लड़ रहे हैं. ऐसे में राजद के साथ पुराना संबंध उनके काम आ रहा है. इसी वजह से श्री सिंह राजद के वर्तमान एवं पुराने बिछड़े सभी वरिष्ठ लोगों को फिर से अपने साथ जोड़ने में सफल रहे हैं. इसका असर उनके जनसंपर्क अभियान एवं क्षेत्र में भी दिख रहा है. बताया जाता है कि राजद के केंद्रीय नेतृत्व ने भी समाजवादी पार्टी का खुलकर समर्थन करने को लेकर हरी झंडी दे रखी है, इसलिए बिना किसी परवाह के करीब-करीब पूरी टीम सपा के साथ खड़ी हो गयी है.

जिलाध्यक्ष के साथ महासचिव, उपाध्यक्ष भी सपा प्रत्याशी के समर्थन में

नामांकन के दिन से लेकर अब तक राजद के जो भी लोग श्री सिंह के साथ नजर आ रहे हैं, उनमें राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी, राजद के प्रदेश सचिव रामबदन राम, प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज शाहीद, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल करीम खान, जिलाध्यक्ष सूरज सिंह, प्रधान महासचिव धर्मराज राम, जिला महासचिव मकसूद अंसारी, जिला महासचिव अनिस अंसारी, राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता संजय तिवारी, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष नौशाद अली, सोशल मीडिया प्रभारी विमलेश यादव, युवा राजद के चिनियां प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सिंह, मीडिया सेल प्रभारी यदुवंशी प्रताप के अलावे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशिक अंसारी एवं गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सिराज अहमद अंसारी शामिल हैं.

कुछ कांग्रेसी भी सपा के साथ

हालांकि कांग्रेस झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के साथ खड़ी है. पर कुछ कांग्रेसी भी सपा का साथ दे रहे हैं. कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश सचिव सह कांग्रेस के 13 साल तक जिलाध्यक्ष रहे आशिक अंसारी ने सपा प्रत्याशी को समर्थन कर दिया है. वह खुले रूप से श्री सिंह के साथ मंच पर नजर आ रहे हैं. कुछ अन्य लोग भी हैं, जो खुल कर नहीं बोल रहे.

जीत के बाद समर्थन इंडिया गठबंधन का ही होगा : संजय तिवारी

इस संबंध में राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता संजय तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. भले यह झारखंड में अलग लड़ रही है, लेकिन चुनाव के बाद झारखंड में समाजवादी पार्टी का समर्थन भी इंडिया गठबंधन को ही जायेगा और विजयी प्रत्याशी सरकार बनाने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा में पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) के फार्मूले पर ही राजद व समाजवादी पार्टी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता का सपा प्रत्याशी के पक्ष में ही ध्रुवीकरण (पोलराइजेशन) हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें