कूपा के 100 से अधिक लाभुकों के खाते मे नही आ रही राशि
कूपा के 100 से अधिक लाभुकों के खाते मे नही आ रही राशि
खरौंधी. खरौंधी प्रखंड की कूपा पंचायत में मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का मामला उजागर होने के बाद महिला लाभुकों एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लाभुकों एवं ग्रामीणों ने कहा कि इतने दिनों से वे लोग प्रखंड का चक्कर लगा रहे हैं. अगर इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे लोग प्रखंड का घेराव करेंगे. लाभुकों के इस तेवर से प्रखंड के कई कंप्यूटर ॉऑपरेटरों में हड़कंप है. कूपा पंचायत में जिस प्रकार का मामला है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि अन्य पंचायतों में भी बड़े पैमाने पर मंईयां सम्मान योजना में हेराफेरी हुई है. सत्यनारायण गुप्ता के खाता में आठ लाभुकों की राशि इधर कूपा पंचायत के चौरिया गांव में सत्यनारायण गुप्ता के खाता (संख्या 43272338552) में सविता देवी, पूजा कुमारी पिता अरविंद चौधरी, पानपति देवी पति विष्णुदयाल चौधरी, शकुंती देवी पति मंगल साव, अनिता कुमारी पति नन्हक चौधरी, अमृता कुमारी पति सत्येंद्र चौधरी, पार्वती देवी पति लालबिहारी राम व मंगरी देवी पति भीखन चौधरी की राशि जा रही है. रेशम कुमारी के खाता में पांच लाभुकों की राशि उसी तरह रेशम कुमारी के खाता (संख्या 2653001700632308) में रुबी देवी पति ढोलन चौधरी, रानी कुमारी पति उपेंद्र पासवान, देवंती देवी पति हरि सिंह, पुनीता देवी पति सनोज साह व सविता देवी पति उपेंद्र यादव की राशि जा रही है. लालती देवी के खाते में सात लोगों का राशि इसी तरह से लालती देवी पति लालेश्वर प्रजापति के खाता (संख्या 84036754779) में राजमणी देवी पति जगनारायण साह, बुधनी देवी पति गोरख राम, विंदा देवी पति बसंत चौधरी, कविता कुमारी पति मंगरु राम, रिंकु कुमारी पति वसंत मेहता, मीरा कुमारी पति रामस्वरूप मेहता व मानती देवी पति रामनाथ राम की राशि जा रही है. सत्येंद्र साह एवं मुकेश साह के खाते में एक-एक लाभुक की राशि इसके अलावा गांव के सत्येंद्र साह एवं मुकेश साह के खाता में भी एक-एक महिला लाभुक की राशि जा रही है. जिन महिलाओं के खाता में राशि नहीं आ रही सबिता देवी पति संजय चौधरी, अनिता देवी पति कामेश्वर यादव, अनिता देवी पति राकेश साह, रुबी देवी पति अखिलेश कुमार गुप्ता, कंचन देवी पति काशी चौधरी, रिंकी देवी पति विमलेश कुमार चौधरी, पूर्णिमा देवी पति राजेश साह, चंचला देवी पति कमलेश कुमार पटेल, शिवकुमारी देवी पति रामबदन चौधरी, राधिका देवी पति मनोज कुमार, किरण देवी पति विद्याधर चौधरी, ज्ञान्ति कुमारी पिता आनंदी चौधरी, रंजीता देवी पति योगेंद्र चौधरी, लीला देवी पति श्यामदेव चौधरी व सीमा कुमारी पिता श्यामदेव चौधरी सहित लगभग आठ दर्जन लाभुकों के खाता में मईंया सम्मान योजना की राशि नहीं मिल रही है. प्रखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी इस संबंध में मामले को उजागर करने में लगे इसी पंचायत के झामुमो प्रखंड सचिव मिथिलेश राम, उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी, अजय चौधरी, लपेटन राम, उपेंद्र यादव, जमुना राम, कुलदीप राम व ओमप्रकाश राम ने कहा कि उन लोगों ने कूपा पंचायत के सभी लाभुकों की सूची निकाली है. जिनके खाते में पैसा नहीं आ रहे हैं, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूची में तत्काल सुधार कर लाभुक के खाता में अगर राशि नहीं दी जाती है एवं अनियमितता बरतने वालों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे लोग लाभुकों के साथ प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है