11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाद सरकार बनी, तो मंइया सम्मान योजना की राशि बढ़ायी जायेगी : बेबी देवी

चुनाव बाद सरकार बनी, तो मंइया सम्मान योजना की राशि बढ़ायी जायेगी : बेबी देवी

झारखंड सरकार द्वारा गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र (संख्या-81) के श्री बंशीधर नगर से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया गया. मंत्री बेबी देवी, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं गांडेय विधायक कल्पना मूर्मु सोरेन ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर बंशीधर नगर स्थित गोसाईं बाग मैदान में एक जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के बारे में आमजनों को जानकारी दी. मंंइया सम्मान यात्रा यहां से होकर रमना, मेराल होते हुये गढ़वा पहुंची. हर जगह यात्रा का स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों को मइयां सम्मान योजना के विषय में बताया गया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनसरोकार की सरकार चल रही है. सरकार के द्वारा गरीब, किसान के साथ साथ सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. उसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं एवं बेटियों के लिए मंईयां सम्मान योजना चलाकर महिलाओं एवं बेटियों को बड़ा सम्मान देने का काम किया है. मंत्री ने कहा कि महिलाओं एवं बेटियों को अभी एक हजार रुपये का सम्मान दिया जा रहा है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनी, तो सम्मान राशि बढ़ा दी जायेगी. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से राज्यहित में पुनः इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की.

बाबा बंशीधर ने बीजेपी को पैदल कर दिया : मिथिलेश

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बाबा बंशीधर ने बीजेपी को पैदल कर दिया है. अब जनता भी बीजेपी को पैदल करने को तैयार है. बीजेपी वाले धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते है. सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन भगवान को यह सब पसंद नहीं है. यही कारण है कि दोनो केंद्रीय मंत्रियों को बाबा बंशीधर की धरती पर हेलीकॉप्टर में तेल खत्म हो गया और वे पैदल हो गये. इसी तरह से अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने भाजपा को हराने का काम किया. उन्होंने कहा की गढ़वा जिले पर पहले किसी का ध्यान नही जाता था. लेकिन हेमंत सोरेन ने सीएम बनने से पहले ही कहा था कि जिले को सबसे अग्रणी जिला बनाया जायेगा. आज देखिए गढ़वा झारखंड के किसी जिले से पीछे नहीं है. आज कोई भी महत्वाकांक्षी योजना या कार्यक्रम गढ़वा की धरती से शुरू होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी आवाज को कुंद करने की कोशिश की. सीएम को साजिश कर जेल में डालने का काम किया. लेकिन यहां की जनता चुनाव में बीजेपी को सबक सिखायेगी.

बीजेपी में इस योजना की लोकप्रियता से घबराहट : दीपिका

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना राजनीति में एक नया अध्याय लिखने वाली योजना है. महिला सम्मान महिला उन्नति की योजना है. यह महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाने में मिल का पत्थर साबित होगी. झारखंड के गठन को 24 साल हो गये. लेकिन पूर्व में किसी ने भी लोगों को महिलाओं को सशक्त बनाने का काम नही किया. लेकिन बीजेपी को इस योजना से काफी दिक्कत हो रही है. बीजेपी वालों में इस योजना की लोकप्रियता से घबराहट है. उन्होंने कहा की भाजपा यहां इस योजना का विरोध करती है, लेकिन कश्मीर में जाकर ऐसी योजना लाने की बात कहती है. उन्होंने लोगों से चुनाव में इंडिया गठबंधन को फिर से भारी सहयोग देने की अपील की.

महिला सम्मान के लिए झामुमो प्रतिबद्ध : कल्पना

सभा में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि महिलाओं को सम्मान का जीवन देने के लिए झामुमो प्रतिबद्ध है. मंइया सम्मान योजना ने बेटी बहन माता को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ सम्मान के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त किया है. उन्होंने कहा की आज उनका यह पहला कदम है. उन्होंने कहा की मइया सम्मान योजना क्रांतिकारी योजना है. हेमंत सोरेन ने इस योजना का काफी पहले लागू करने करने की योजना बनाई थी. लेकिन बीजेपी नही चाहती थी की ऐसी योजना झारखंड में लागू हो. उन्होंने हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया. अगर सीएम को बीजेपी जेल में नही डालती तो अपलोगो को अभी तक तीसरी की जगह सातवीं किस्त मिल जाता. उन्होंने कहा कि भाजपा इस योजना को बंद करने की लगातार कोशिश में लगी है. उनके लोग इसे लेकर पीआईएल कर रहे हैं. लेकिन झारखंड वासियों के खिलाफ ऐसी हिमाकत करने वालों को चुनाव में जनता को मुंहतोड़ ज़बाब देगी. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व ताहिर अंसारी ने भी विचार व्यक्त किये. उपायुक्त शेखर जमुआर ने स्वागत भाषण दिया. सभा का संचालन उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्र ने किया.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, तनवीर आलम, वरिष्ठ नेता दीपक प्रताप देव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबादुल्ला हक अंसारी, अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, सूर्यदेव मेहता, अनुज दुबे, अमरनाथ पांडेय, अमर राम, नितेश सिंह, बंगाली सिंह, रेखा चौबे, किरण देवी व पुष्प देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रमना. झामुमो प्रखंड इकाई, रमना ने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडेय सहित अन्य नेताओं का यहां पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया. झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व ताहिर अंसारी के नेतृत्व में महिला व पुरुषों ने सामूहिक रूप से मंईयां सम्मान यात्रा में आये नेताओं का थाना मोड़ के समीप फूल-मालाओं व पारंपरिक नृत्य के साथ अभिनंदन किया.

उपस्थित लोग : मौके पर पूर्व दीपक प्रताप देव, नागेंद्र कुमार सिंह, रोहित वर्मा, अनुज कुमार,लाला सिंह, प्रदीप सिंह, मुन्ना पासवान, नरेश गुप्ता, जसवंत पासवान व राजेंद्र उराव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें