योगासन में अमरेश, काजल, रानी व अभिमन्यू बने विजेता

योगासन में अमरेश, काजल, रानी व अभिमन्यू बने विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:52 PM

जिला स्तरीय खेलो झारखंड 2024-25 के तहत वॉलीबॉल एवं योगासन प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट रामासाहू उच्च विद्यालय गढ़वा के स्टेडियम में किया गया. इसमें अंडर- 17 एवं अंडर-19 बाॅलीबॉल प्रतियोगिता तथा अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 योगासन प्रतियोगिता के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम श्री, वरीय सहायक दिलीप कुमार द्विवेदी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रविशंकर सिंह, चितरंजन कुशवाहा एवं संकुल साधनसेवी देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर- 17 संवर्ग में गढ़वा प्रखंड की टीम विजेता तथा केतार प्रखंड की टीम उप विजेता रही. इसी प्रकार अंडर-19 बालक संवर्ग में मझिआंव प्रखंड विजेता तथा रंका प्रखंड की टीम उप विजेता रही. इसी प्रकार योगासन प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में प्रथम उत्क्रमित उवि डोल के अमरेश सिंह एवं द्वितीय उमवि ब्लॉक कॉलोनी मेराल के आशीष कुमार रहे. अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रथम राजकीय मवि हरिहरपुर की काजल कुमारी एवं द्वितीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चिनिया की सोनी कुमारी रही. इसी तरह अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय मवि की रानी कुमारी एवं द्वितीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चिनिया की कुमारी आरती सिंह रही. जबकि अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम प्लस टू उच्च विद्यालय चिनिया के अभिमन्यु कुमार रहे. अंत में सभी विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा ने कहा कि खेलकूद से बच्चों के बीच अनुशासन की भावना जागृत होती है. वहीं इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभा निखरती है. उपस्थित लोग : मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, संकुल साधन सेवी देवेंद्रनाथ उपाध्याय, विभा रानी, मानिकचंद गुप्ता, शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार तिवारी, संजीत कुमार, प्रदीप कुमार सहित सभी छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version