झामुमो से अंनत प्रताप देव ने किया नामांकन

झामुमो से अंनत प्रताप देव ने किया नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:22 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने नामांकन किया. श्री देव पूर्वाह्न 11:30 बजे निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभाकर मिर्धा के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन किया है. मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, सोगरा बीबी, दीपक प्रताप देव व बबलू पांडेय उपस्थित थे. नामांकन के पूर्व अनंत प्रताप देव श्री बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अपने समर्थकों के साथ कचहरी पहुंचे. कचहरी परिसर में अधिवक्ता संघ भवन में नामांकन फॉर्म भरने की कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष उन्होंने नामांकन दाखिल किया.

पावर प्लांट का निर्माण मेरा सपना : अनंत

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विस क्षेत्र से पलायन रोकने का वह हरसंभव प्रयास करेंगे. क्षेत्र में पावर प्लांट का निर्माण उनका सपना है. वर्ष 2009 से 2014 के पिछले कार्यकाल में सीएम हेमंत सोरेन ने पावर प्लांट का शिलान्यास किया था, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. जनता ने मौका दिया, तो हर हाल में भवनाथपुर में पावर प्लांट लगेगा और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देकर पलायन रोका जायेगा.

भानु ने युवाओं को ठगा है : अनंत ने विधायक भानू प्रताप शाही पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक ने क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री खोलने के नाम पर युवाओं को ठगा है. उन्होंने विधायक पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने नगर ऊंटारी को जिला व भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने का वादा किया था. लेकिन उनके 15 वर्षों के कार्यकाल में न तो नगर ऊंटारी जिला बना न ही भवनाथपुर अनुमंडल. भानु झूठ के सहारे राजनीति करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version