अनंत प्रताप देव ने की नुक्कड़ सभा, जिताने की अपील

अनंत प्रताप देव ने की नुक्कड़ सभा, जिताने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:29 PM
an image

केतार प्रखंड क्षेत्र के लोहरगड़ा गांव में महागठबंधन के उम्मीदवार अनंत प्रताप देव ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक के 15 साल के कार्यकाल में क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण के प्रखंड के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले केतार में चिकित्सा की व्यवस्था एवं भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाकर लोगों को रोजगार देने का कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सावित्रीबाई फुले योजना, मईंया सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली बिल माफी व कृषि लोन माफी योजना सहित दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. इनका निरंतर लाभ लेने के लिए पुनः झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनाने की उन्होंने अपील की.

उपस्थित लोग : मौके पर धनंजय पासवान, संतोष चौधरी, आनंद मेहता, जीतू साह, प्यारी राम, पिंटू चौधरी, विश्वनाथ राम सहित दर्शन लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर विनय शुक्ला, मनोज यादव, संजय वर्मा, शंभू चौधरी, मुलायम सिंह यादव, अजीत राम, मंदीप पासवान व शंभू चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version