बीडीओ सह सीडीपीओ राकेश सहाय ने शनिवार को प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों और एक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया. बीडीओ ने बारी-बारी से आंगनबाड़ी केन्द्र पतीला-1, पतीला-2 और सेमौरा की जांच की. जांच के क्रम में एक भी सेविका और सहायिका ड्रेस कोड में नहीं थी. साथ ही किसी भी केंद्र पर केंद्र का बोर्ड नहीं पाया गया. इसे लेकर सेविका बैजंती देवी, संगीता देवी व कांति देवी तथा सहायिका जैबुन खातून, प्रतिमा कुंवर व चंद्रावती देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनसे पूछा गया है कि क्यों नहीं उन्हें निलंबित किया जाये. बीडीओ सह सीडीपीओ ने कहा कि प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति भयावह है. लेकिन उनका प्रयास लगातार जारी है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को पटरी पर लाया जाये. बीडीओ ने बुनियादी विद्यालय सेमौरा का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. मध्याह्न भोजन भी मेनू के अनुसार व गुणवत्ता पूर्ण पाया गया. साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी लगभग शत-प्रतिशत थी. विद्यालय में बच्चे साप्ताहिक मूल्यांकन परीक्षा दे रहे थे. बीडीओ ने बच्चों से साप्ताहिक मूल्यांकन के संबंध में जानकारी का आदान-प्रदान भी किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी सहित अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है