प्रधानाध्यापक बदले जाने से छात्रों व अभिभावकों में आक्रोश
प्रधानाध्यापक बदले जाने से छात्रों व अभिभावकों में आक्रोश
भवनाथपुर. राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय, भवनाथपुर के प्रधानाध्यापक अंकित त्रिवेदी को हटाये जाने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व छात्रों ने विरोध जताया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से वर्तमान प्रधानाध्यापक दिलीप उपाध्याय को हटाकर पूर्व प्रधानाध्यापक अंकित त्रिवेदी को बहाल करने की मांग की है.भवनाथपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में पिछले कई महीनो से शिक्षकों के आपसी गुटबाजी के कारण शिक्षा का माहौल बेहतर नहीं था. एक तरफ प्रधानाध्यापक अंकित त्रिवेदी के द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की जा रही थी, तो दूसरी तरफ शिक्षकों में गुटबाजी थी. इसी बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अंकित त्रिवेदी को प्रधानाध्यापक के पद से हटाते हुए दिलीप उपाध्याय को प्रभारी बना दिया. जैसे ही दिलीप उपाध्याय को प्रभारी बनाया गया वैसे ही छात्रों और प्रबंधन समिति सदस्य का विरोध शुरू हो गया. छात्र पीयूष गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, अंकित कुमार यादव, अंकित कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार, साजन कुमार व राकेश गुप्ता सहित छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक दिलीप उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विद्यालय में उनका व्यवहार ठीक नहीं है. वह छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. उन्हें अविलंब हटाने की मांग की गयी है. वहीं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य व सदस्यों ने भी प्रधानाध्यापक दिलीप उपाध्याय के कार्यकलाप से असंतुष्ट होकर अंकित त्रिवेदी को पुनः प्रभारी बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है