ग्रामीण की मौत से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
ग्रामीण की मौत से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग-75 फोरलेन के लिए अधिग्रहित मकान तोड़ने के क्रम में छत गिरने से घायल सुरेश राम की रविवार की रात मौत हो गयी. उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा से रिम्स रांची रेफर किया गया था. पर रास्ते में डाल्टेनगंज के पास उनकी मौत हो गयी. इधर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की रात मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ हलिवंता में एनएच-75 जाम कर दिया. जाम करनेवाले ग्रामीण प्रशासन एवं एनएचआइ के खिलाफ आक्रोश पूर्ण नारे लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन एवं एनएचआइ के दबाव के कारण आनन-फानन में बरसात में घर तोड़ने के दौरान सुरेश राम की मौत हुई है. अगर बरसात में प्रशासन एवं एनएचआइ के द्वारा मकान को नहीं तोड़वाया जाता, तो यह घटना नहीं घटती. ग्रामीणों ने कहा कि अभी मात्र घर का मुआवजा मिला है, जमीन का मुआवजा अभी बाकी है. ऐसे में प्रशासन लोगों को बेवजह परेशान कर रहा है. ग्रामीण प्रशासन एवं एनएचआइ के अधिकारियों से मुआवजा एवं पीड़ित परिवार को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की खबर मिलने पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह एवं थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. पर ग्रामीण नहीं माने और मुआवजे के साथ एनएचआइ के अधिकारियों को जामस्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. करीब तीन घंटे जाम रहने के बाद पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के काफी समझाने एवं सरकारी प्रावधान के अनुसार चार लाख रुपये मुआवजा, अबुआ आवास समेत अन्य लाभ दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीण जाम हटाने को तैयार हुए. एनएचआइ के अधिकारियों के साथ सोमवार को थाना में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनसे भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया गया. इसके बाद करीब डेढ़ बजे रात में जाम हटा लिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.
जाम में शामिल लोग : जाम करने वालों में पूर्व मुखिया पंकज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राकेश चौबे, जयमंगल ठाकुर, दिलीप सिंह, चंदू पासवान, रंजन कुमार, दिनेश चंद्रवंशी, विवेक सिंह, मुकेश भारती, अवधेश रवि, संदीप ठाकुर, नीतेश ठाकुर व देव ठाकुर समेत कई लोग शामिल थे. इधर सुरेश के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.क्या था मामला : रविवार की दोपहर हलिवंता में घर तोड़ने के क्रम में छत गिरने से सुरेश राम एवं उनका पुत्र अजय कुमार घायल हो गये थे. दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से नगर उंटारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सुरेश राम की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया था. सदर अस्पताल में भी उपचार के बाद सुरेश की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था. पर रास्ते में डालटेनगंज के पास ही सुरेश राम की मौत हो गयी. इससे पहले मकान तोड़े जाने के दौरान दिन में भी ग्रामीणों ने एनएच-75 जाम कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है