15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन कर्मियों को आक्रोशित ग्रामीणों ने बनाया बंधक, धक्का मुक्की की

वन कर्मियों को आक्रोशित ग्रामीणों ने बनाया बंधक, धक्का मुक्की की

चिनिया. प्रखंड के चपकली गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथी ने 62 वर्षीय गोपाल यादव को पटक-पटक कर मार डाला. बताया गया कि हाथी ने पहले गोपाल यादव का पक्का घर तोड़ दिया. तब घर मे सोया हुआ गोपाल अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागा. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला बोल दिया और अपने सूंढ से लपेट कर पटक-पटक कर मार डाला. इसकी जानकारी रात में ही गांव के लोगो को मिल गयी. लेकिन रात होने के कारण किसी की घटना स्थल पर जाने की हिम्मत नहीं हुई. इधर शनिवार की सुबह हाथी के गांव से बाहर निकलते ही डोल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर गुप्ता ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे कर मामले की जानकारी वन विभाग एवं चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार को दी. 50 हजार रु दिया, चार लाख रु देने का आश्वासन : इसके बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची, तो आक्रोशित ग्रामीण वन कर्मियों को बंधक बनाकर उनसे उलझ गये एवं धक्का मुक्की करने लगे. तब तक चिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सुबोध कुमार एवं थाना के एएसआई कृष्णा कुमार साव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से वन कर्मियों को बचाया. वहीं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रु की सहायता राशि दी गयी तथा सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख रु मुआवजा दिये जाने का आश्वासन बीडीओ ने दिया. हाथियों को भगाने का सिर्फ आश्वासन मिला : इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा. विदित हो कि चार दिन पूर्व हाथी के आतंक से चिनिया प्रखंड के चिरका गांव के ग्रामीणों के घर तोड़े जाने पर क्षुब्ध होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना चौक पर रोड जाम कर धरना दिया था. वहीं बीडीओ तथा वन विभाग से हाथी भगाने एवं तत्काल मुआवजा भुगतान की मांग की गयी थी. इस दौरान विभाग ने हाथियों का भगाने का आश्वासन दिया था. लेकिन चार दिन के अंदर हाथी ने एक व्यक्ति को मार डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें