अंजू कुमारी सहायिका पद के लिए चयनित
अंजू कुमारी सहायिका पद के लिए चयनित
राजकीय मध्य विद्यालय केतार में सोमवार को आंगनबाड़ी मध्य केंद्र में सहायिका के चयन के लिए ग्रामसभा आयोजित की गयी. केतार पंचायत के आंगनबाड़ी मध्य के सहायिका पद के लिए सात महिला अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ. शैक्षिक योग्यता के आधार पर सभी अभ्यर्थियों के अंक का निर्धारण किया गया. इसमें अंजू कुमारी को 22 अंक, सूर्यमाला देवी को 14 अंक, चिंता देवी को 14 अंक, ललिता देवी को 14 अंक व शारदा देवी को 12 अंक और संध्या देवी को 10 अंक प्राप्त हुए. इसमें योग्यता के आधार पर सहायिका पद के लिए अंजू देवी, पति दिलीप कुमार राम का चयन किया गया. सहायिका पद के चयन को लेकर आयोजित यह ग्रामसभा भवनाथपुर बीडीओ सह केतार के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नंदजी राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी केतार सावित्री कुमारी, थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, पर्यवेक्षिका रिंकी कुमारी और मुखिया प्रमोद कुमार की उपस्थिति में हुई. चयन के बाद सहायिका पद के लिए सीडीपीओ नंदजी राम ने अंजू कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया. मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र बैठा, कुंदन प्रसाद, बिंदु राम, जोखू राम व शैला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है