Loading election data...

एएनएम पर ग्रामीणों से पैसे वसूलने का आरोप

एएनएम पर ग्रामीणों से पैसे वसूलने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 8:48 PM

शनिवार को 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अरंगी, तोरेलावा तथा सेमरवा के परवेज अंसारी, जलील अली अंसारी व कुर्बान अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सविता कुमारी तथा उसके पति कमलेश प्रसाद पर इलाज करने के एवज में फोन-पे से पैसा लेने का आरोप लगाया था. ग्रामीण ने आवेदन देकर कहा था कि एएनएम सविता कुमारी जच्चा-बच्चा कार्ड, टीकाकरण, दवा एवं प्रसव कराने के बदले तीन से चार हजार रुपये बतौर रिश्वत लेती है. शनिवार को उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरंगी पहुंचकर मामले की जांच की. इसमें शिकायत की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी भवनाथपुर चिकित्सा पदाधिकारी रंजन दास तथा गढ़वा सीएस अशोक कुमार को दे दी गयी है. श्री रजक ने कहा कि वह जल्द गढ़वा उपायुक्त तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे. मौके पर कई लोगों ने एएनएम को पैसा दिये जाने की बात कही. इस दौरान मुखिया पति शिवकुमार यादव, श्याम सुंदर राम, लियाकत अंसारी, विनोद राम व धर्मेंद्र गौतम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

स्पष्टीकरण मांगा जायेगा : इधर सीएस अशोक कुमार ने बताया कि एएनएम की शिकायत लोगों ने दूरभाष पर की है. इसकी जांच करते हुए उक्त एएनएम से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी. स्पष्टीकरण संतोष जनक नही रहने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version