एएनएम की संदेहास्पद स्थिति में मौत
एएनएम की संदेहास्पद स्थिति में मौत
रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र चपकली की एएनएम मंजू कुमारी (35 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसे बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया. इसके बाद उसके परिजन बिना अंत्यपरीक्षण कराये शव लेकर चले गये. घटना के संबंध में बताया गया कि मंजू कुमारी मूल रूप से लातेहार जिले के महुआडांड़ स्थित शास्त्री चौक की रहने वाली थी. वह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जरिए संविदा पर एएनएम के रूप में कार्यरत थी. बताया गया कि उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी थी. उसे कोई संतान नहीं थी. पति की मौत के बाद वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले राजू पटेल के साथ गढ़वा शहर के पिपरा कला में किराये के मकान में रहती थी. दोनों में आये दिन झगड़ा होता रहता था. राजू पटेल ने ही बुधवार को मंजू कुमारी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया था. जबकि उसकी मौत के बाद राजू पटेल एवं मृतका की बहन अस्पताल से शव लेकर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है